Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष एवं ईओ की उपस्थिति में सम्पन्न विकास कार्यों की समीक्षा एवं नये प्रस्तावों पर बनी रूपरेखा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जलालाबाद। नगर पालिका परिषद परशुरामपुरी/जलालाबाद की मासिक बोर्ड बैठक आज अध्यक्ष श्री शकील अहमद खान एवं अधिशासी अधिकारी श्री एच.एन. उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में नगर के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा नये विकास प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष एवं ईओ ने सभासदों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और नगर में स्वच्छता, पेयजल, सड़क निर्माण, जलनिकासी एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे जनसुविधा कार्यों को और बेहतर बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की।

सभा के दौरान पिछले माह सम्पन्न कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही आगामी विकास योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। समस्त सभासदों द्वारा पारित नये प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और आवश्यक विभागीय कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित सभासदों में —
खलील मेंबर, गिरजेश कटियार, मनोज अग्निहोत्री, नीरज भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, जोनू चौहान, विनोद गुप्ता, अजय गुप्ता, रजनीश कुशवाहा, आविद अली, मंज़ूम खान गुड्डे, संतोष शर्मा, बेबी रामनरेश गुप्ता, रेखा प्रवीण गुप्ता, मोनिका आकाश गुप्ता, सावित्री मनोज दिवाकर, पूजा कौशल दीक्षित, पूजा करतार सिंह, शब्बी बानो, इरम बी, रूबी बेगम, शमा सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अवधेश सिंह, नितिन शर्मा, मोहम्मद जीशान, साहिल बाबू, सुशील गुप्ता, रामसिंह (रामू वाल्मीकि), नीतेश कटियार, मोबिन शाह सहित समस्त कार्यालयी कर्मचारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक का समापन नगर के सर्वांगीण विकास एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments