स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों में डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु निःशुल्क होम्योपैथी जन-जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों, व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व एवं मौसमी बीमारियों में होम्योपैथिक उपचार की प्रभावशीलता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
आयोजित शिविरों में 47 पुरुष, 68 महिलाएं एवं 24 बच्चों को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य संरक्षण को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखें, मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें तथा किसी भी प्रकार के बुखार या संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सीय परामर्श लें।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ, जागरूक और सुरक्षित रह सके।
0 Comments