ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर सिंह कुम्भाणी,सीतापुर
बिसवां (सीतापुर)। नगर के सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि सशक्त कलमकार अर्शउद्दीन खान 'रहबर प्रतापगढ़ी' और विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी उद्घोषक राहुल द्विवेदी 'स्मित' थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शकील अहमद अंसारी, कवि संदीप मिश्र 'सरस', चिकित्सक डॉ. मेराज अहमद सिद्दीकी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें मो. अयान सलमानी, प्रांशू, कृष्णा शर्मा, गगनदीप सिंह, फैजू और हिमांशु को सिराज अहमद द्वारा उपहार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अर्शउद्दीन खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि इनके आदर्श स्वतंत्रता, समानता, न्याय और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
राहुल द्विवेदी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा देश सेवा में आत्मबल और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया। वृंदारक नाथ मिश्र और अजीत आर्य ने भी महापुरुषों के आदर्शों से समाज और देश के निर्माण में योगदान की प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के संयोजक सिराज अहमद ने सभी अतिथियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित सैकड़ों साहित्यकार, कवि, लेखक, पत्रकार, महिलाएं, अधिवक्ता और शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने का संदेश समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
0 Comments