Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“थाना मदनापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दहेज हत्या प्रकरण में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना मदनापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 07.10.2025 को वादिनी श्रीमती मंजू पत्नी स्वर्गीय शिवकुमार निवासी ग्राम भम्मापुरवा, थाना बेहटा गोकुल, जनपद हरदोई द्वारा थाना मदनापुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री कनिष्का की शादी ग्राम बरखेड़ा जयपाल, थाना मदनापुर निवासी
1️⃣ पति — आशुतोष उर्फ भूरे पुत्र नन्हे
2️⃣ ससुर — नन्हे पुत्र हरद्वारी लाल
3️⃣ देवर — काले पुत्र नन्हे
4️⃣ सास — सोनी पत्नी नन्हे
5️⃣ ननद — पारूल पुत्री नन्हे
के साथ हुई थी।

वादिनी द्वारा आरोप लगाया गया कि अभियुक्तगण ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर कनिष्का को लगातार प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना मदनापुर पर मु0अ0सं0 225/25, धारा 85/80(2)/115(2) बीएनएस एवं 3/4 डी.पी. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 12.10.2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना मदनापुर पुलिस टीम ने ग्राम चन्दोखा के पास समय करीब 13:10 बजे अभियोग में वांछित अभियुक्तगण —
1️⃣ आशुतोष मिश्रा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे मिश्रा (उम्र लगभग 20 वर्ष)
2️⃣ नन्हे मिश्रा पुत्र हरद्वारी लाल मिश्रा (उम्र लगभग 40 वर्ष)
दोनों निवासी ग्राम बरखेड़ा जयपाल, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोग में वांछित अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1️⃣ उ0नि0 उदयवीर सिंह, थाना मदनापुर
2️⃣ हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार (नं. 355), थाना मदनापुर
3️⃣ म0का0 कोमल (नं. 2413), थाना मदनापुर

थाना मदनापुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जनपद पुलिस की संवेदनशीलता एवं महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


Post a Comment

0 Comments