स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
मानवता और खुशियों का अनोखा संगम उस समय देखने को मिला, जब “परी नमकीन” के संचालक विनय अग्रवाल ने अपनी पुत्री परी अग्रवाल का जन्मदिन समाजसेवा के रूप में मनाया।
कच्चे कटरा स्थित वी-मार्ट में आयोजित इस विशेष आयोजन में सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को नए-नए कपड़े भेंट किए गए। बच्चों ने अपनी पसंद के परिधान चुनकर परी के जन्मदिन की खुशी में शामिल होकर उल्लास व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने कहा —
“जिस तरह मैं अपनी बेटी परी के चेहरे पर मुस्कान देखता हूं, वैसी ही मुस्कान हर बच्चे के चेहरे पर देखना चाहता हूं। यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”
कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के सदस्य, रिश्तेदार एवं सहयोगी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को उपहार और आशीर्वाद देकर ‘खुशियाँ बाँटो’ का सुंदर संदेश दिया।
0 Comments