स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अयोध्या, 20 अक्टूबर 2025
"रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥"
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री अयोध्या धाम पहुँचकर रघुकुल नंदन प्रभु श्रीरामलला के दिव्य दर्शन-पूजन किए और समस्त जनमानस के कल्याण, सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
मुख्यमंत्री जी ने परंपरानुसार पूजा-अर्चना कर अयोध्या नगरी में शांति, सौहार्द और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि —
“अयोध्या केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है। यहाँ की प्रत्येक कण में प्रभु श्रीराम के आदर्श, मर्यादा और धर्म की अमर ऊर्जा समाहित है।”
मुख्यमंत्री जी के साथ उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
पूजन उपरांत मुख्यमंत्री जी ने रामलला मंदिर परिसर में चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0 Comments