स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 28 अक्टूबर।
मिशन “महिला सशक्तिकरण” के तहत शाहजहांपुर जिला कारागार में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जहां बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या दुबे को एक दिन के लिए जेल अधीक्षक और मानवी मिश्रा को सह जेल अधीक्षक बनाया गया।
दोनों बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जेल प्रशासन की जिम्मेदारी संभाली। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बेटियों को अपनी कुर्सी पर बैठाकर उन्हें बंदियों से परिचित कराया तथा उनकी समस्याओं को सुना। आराध्या और मानवी ने भी बंदियों की परेशानियों को समझते हुए उनके समाधान हेतु निर्देश दिए।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दोनों बालिकाओं को जीवन में ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने जेल का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक रामनरेश सिंह यादव ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को कार्ड और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहयोग संस्था से शाहनवाज खान, प्रधानाचार्या उज़्मा खान एवं शिक्षिकाएं अंजली श्रीवास्तव, काजोल शर्मा, शिवानी इंदु, मिन्हा खान और साक्षी सक्सेना उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन निर्देशिका सुधा यादव ने किया और अंत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का आभार व्यक्त किया।

0 Comments