Breaking News

“वन्दे मातरम्” की गूँज में गूंजा पुलिस लाइन परिसर — राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 07 नवम्बर 2025

बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन  पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में गीत गाकर देशभक्ति की भावना से पूरे परिसर को गूंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला आरक्षीगण, तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने “वन्दे मातरम्” की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक महत्ता और राष्ट्रीय एकता में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया।

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर का यह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शांतिपूर्ण, गरिमामय और प्रेरणादायी माहौल में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments