Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में उपखनिज परिवहन वाहनों पर अनिवार्य हुआ AIS 140 GPS डिवाइस — 15 नवम्बर से बिना जीपीएस के नहीं मिलेगा ई-एमएम-11 प्रपत्र

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 6 नवम्बर 2025।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार अब प्रदेश में उपखनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर AIS 140 GPS डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निदेशालय के पत्र संख्या 1888 दिनांक 28.10.2025 के अनुसार, यह सुनिश्चित किया गया है कि 15 नवम्बर 2025 से केवल वही वाहन उपखनिज परिवहन के लिए पात्र होंगे, जिनके वाहन पर AIS 140 GPS डिवाइस लगा होगा और उसका इंटीग्रेशन विभागीय पोर्टल http://registration.vtsdgm.up.in/register पर पूरा किया गया होगा।

🚛 महत्वपूर्ण निर्देश:
🔹 सभी वाहन स्वामी, चालक एवं ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों पर AIS 140 GPS डिवाइस लगवाएँ।
🔹 डिवाइस का इंटीग्रेशन 15 नवम्बर 2025 से पूर्व विभागीय पोर्टल पर पूर्ण कराएँ।
🔹 जिन वाहनों का इंटीग्रेशन नहीं होगा, उनके लिए ई-एमएम-11 प्रपत्र जनित नहीं किया जाएगा।
🔹 जो ट्रांसपोर्टर शीघ्र पंजीकरण एवं इंटीग्रेशन पूर्ण कर लेंगे, उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

किसी भी तकनीकी सहायता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय (खनन अनुभाग), शाहजहाँपुर से संपर्क किया जा सकता है।

📌 यह कदम खनन क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ाने, अवैध परिवहन पर नियंत्रण एवं खनिज संपदा के प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से उठाया गया है।

Post a Comment

0 Comments