Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शाहजहांपुर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

 

स्टेट ब्यूरो हेड ✍️ योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर।
राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को आरटीसी पुलिस लाइन शाहजहांपुर में विविध सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर रिक्रूट महिला प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना रहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय सौहार्द और देश की एकता के महत्व पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और राष्ट्रीय सुरक्षा व एकता पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, अध्यापकगण सहित आरटीसी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
अंत में अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया और सभी को राष्ट्रहित में समर्पित भाव से सेवा करने का संकल्प दिलाया।



Post a Comment

0 Comments