स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहाँपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर आधारित एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Oral Quiz Competition) का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और जागरूकता की भावना को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद एवं उप-प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर दोनों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के आदर्श जीवन, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट ज्ञान का प्रदर्शन किया। पहले 25 सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को “राष्ट्रीय एकता शपथ” भी दिलाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अखंड भारत और समरस समाज की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास रही। उन्होंने सभी सहयोगी शिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि —
“सरदार पटेल के जीवन से हमें एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।”
कार्यक्रम के सफल संचालन में NSS स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

0 Comments