स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुवायाँ/शाहजहाँपुर, 02 नवम्बर 2025: थाना पुवायाँ पुलिस ने चलाये गए विशेष अभियान में चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित एक अभियुक्त गौरव (पुत्र स्व. रमेश, उम्र ~25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी पुवायाँ के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में की गई।
मामले का संक्षेप:
- दिनांक 10.10.2025 को श्री प्रशान्त अग्रवाल (मोहल्ला कसभरा मठिया) की बाइक UP27 AD 3112 (Hero HF Deluxe) चोरी होने पर थाना पувायाँ पर मु.अ.सं. 741/2025 (धारा 303(2) BNS) दर्ज हुई।
- बाद में दिनांक 01.11.2025 को श्री अवनीश प्रजापति (अंबेडकर नगर) की बाइक UP27 AU 6053 (Hero HF Deluxe) चोरी होने पर मु.अ.सं. 790/2025 (धारा 303(2) BNS) आरक्षित हुई।
पुलिस ने दोनों प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित की और संदिग्धों की पतारसी की। मुखबिर सूचना पर जांच में आरोपी गौरव के आवास से निम्नलिखित बरामदगी हुई —
- पूरी मोटरसाइकिल: रजिस्ट्रेशन नं. UP27 AD 3112 (इंजन नं. HA11EJG9E07486, चेसिस नं. MBLHA11ATG9E35103) — सम्बन्धित मु.अ.सं. 741/2025।
- दूसरी मोटरसाइकिल के पार्ट्स व नंबर प्लेट: रजि. नं. UP27 AU-6053 (इंजन नं. HA11EPK9E09057, चेसिस नं. MBLHAW061K9E02425) — सम्बन्धित मु.अ.सं. 790/2025।
पुलिस पूछताछ में आरोपी का बयान: गौरव ने कहा कि वह अंडे बेचता है और मोनू (वांछित) नामक युवक के प्रभाव में आकर मोटरसाइकिल चुराकर उनके पार्ट्स अलग कर बेचता था। उसने कबूल किया कि 10.10.2025 और 31.10.2025 को हुई चोरी में उसका वांछित साथी भी शामिल था।
क़ानूनी कार्रवाई: गिरफ्तार आरोपी को धारा 303(2)/317(2) BNS के अंतर्गत पुलिस हिरासत में लिया गया और बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर वांछित आरोपी मोनू (पुत्र कल्लू) का पता चला है और उसकी गिरफ्तारी हेतु छानबीन जारी है।
गिरफ्तारी टीम:
- व0उ0नि0 श्री राकेश सिंह, थाना पुवायाँ
- म0उ0नि0 सुश्री मनीषा चौधरी, थाना पुवायाँ
- का0 180 निर्दोष कुमार, थाना पुवायाँ
- का0 162 अविनाश मिश्रा, थाना पुवायाँ
थाना पुवायाँ की इस कार्रवाई से इलाके में वाहन चोरी के मामलों पर पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता सामने आई है। आगाह किया जाता है कि अपने वाहन के कागजात व सुरक्षा का ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस को अवगत कराएँ।

0 Comments