पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के मार्गदर्शन में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दहेज प्रताड़ना के कारण आत्महत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 11.06.2025 को वादिनी मुन्नी देवी, निवासी ग्राम बरीखास, थाना मदनापुर की तहरीर पर मु.अ.सं. 357/2025, धारा 85/115(2)/108 बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वादिनी ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री पूनम को पति और ससुराल पक्ष द्वारा कम दहेज लाने के कारण लगातार प्रताड़ित किया जाता था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।
आरोपियों में—
लगातार की गई पतारसी व सुरागरसी के बाद आज 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोनू पुत्र रामनाथ (उम्र 33 वर्ष) को छोटा कुतवा से ककरा रोड की ओर जाते समय लगभग 13:21 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त ने बताया—
अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि शेष सफाई वह अदालत में देगा।
थाना सदर बाजार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दहेज उत्पीड़न से संबंधित इस गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
0 Comments