थाना सदर बाजार पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के मार्गदर्शन में की गई।
दिनांक 03.09.2025 को वादी देवेन्द्र शर्मा, निवासी एमनजई जलालनगर, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार में मु.अ.सं. 535/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वादी की 17 वर्षीय पुत्री कु. आस्था शर्मा को अभियुक्त विकास पुत्र लोटन, निवासी खड़ा (खंडहर), थाना जलालाबाद द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था।
जांच के दौरान
✔ पीड़िता को 03.09.2025 को बरामद किया गया।
✔ बयान, मेडिकल, शैक्षिक प्रमाण-पत्र व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बी.एन.एस. तथा 5(l)/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
पुलिस टीम द्वारा लगातार की गई पतारसी-सुरागरसी के बाद आज 20.11.2025 को सुबह लगभग 10:30 बजे, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चाँदनी वाली पुलिया, गदियाना, थाना सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने बताया कि वह 16.08.2025 को कु. आस्था शर्मा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।
शेष बयान वह अदालत में अपने अधिवक्ता के माध्यम से देगा।
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस टीम के प्रयासों से गंभीर अपराध में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
0 Comments