शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना निगोही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 428/2025, धारा 64(1)/115(2)/351(3)/131 बीएनएस एवं 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में नामजद अभियुक्त सोनपाल पुत्र लक्ष्मीनारायण, निवासी ग्राम जेवा मुकुन्दपुर को पुलिस ने 20 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे कैमुआ पुल से खुदागंज रोड, ग्राम डेलखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की गई और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार शाहजहाँपुर भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त —
➡️ सोनपाल पुत्र लक्ष्मीनारायण
निवासी — ग्राम जेवा मुकुन्दपुर, थाना निगोही
उम्र — लगभग 37 वर्ष
अपराध इतिहास —
➡️ मु.अ.सं. 428/2025
➡️ धारा 64(1)/115(2)/351(3)/131 बीएनएस व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
0 Comments