स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाहजहाँपुर द्वारा खुटार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर माननीय उपमुख्यमंत्री एवं सभापति इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (खुटार) का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी एवं मंडल अध्यक्ष श्री इंद्र देव पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मिश्रा को विद्यालय उपयोग हेतु तिरपाल एवं सौर ऊर्जा लालटेन भेंट की गई।
शिविर में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं।
शिविर के दौरान नेत्र परीक्षण भी किया गया, जिसमें 30 बच्चों को चश्मे हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हें शीघ्र ही नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।
महिला चिकित्सक द्वारा छात्राओं की विशेष स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही मलेरिया, टाइफाइड, वजन आदि की जांचें भी की गईं।
शिविर में केम्प प्रभारी नितेश सिंह, श्री देवेश गुप्ता, श्री विजय शंकर अवस्थी, डॉ. राधेश्याम, श्री सोनू मिश्रा, तथा डॉ. संदीप शुक्ला व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
डॉ. विजय जौहरी ने अपने संबोधन में कहा कि –
“विद्यालयी बच्चों का स्वास्थ्य उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ विद्यार्थी न केवल बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं बल्कि भविष्य में समाज और राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज मिश्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के जनसेवी प्रयासों को बच्चों के हित में अत्यंत सराहनीय बताया।


0 Comments