स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर के एस.एस. कॉलेज सभागार में आज “कर्मयोग, मद्य निषेध एवं विकसित भारत” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग, उ.प्र. शासन एवं महानिदेशक – उपाम व एसआईआरडी श्री एल. वेंकटेश्वर लू ने की।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि —
“नशा नाश का कारण है, चाहे वह किसी भी प्रकार का हो। नशे की अवस्था में व्यक्ति अपनी मर्यादा और संयम खो देता है।”
उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक को अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ कार्य करना होगा। समाज में कुपोषण, नशे की प्रवृत्ति, और शिक्षा की कमी जैसी समस्याओं को जड़ से समाप्त करना आवश्यक है।
श्री लू ने कहा कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए परिवार और शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज का युवा मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में उलझता जा रहा है, जिससे उसका ध्यान और निर्णय क्षमता प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि —
“आज के समय में लोगों ने गूगल को गुरु बना लिया है, जबकि गूगल केवल वही दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं, न कि जो सत्य है।”
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जीवन में अनुशासन, सेवा भाव और आत्मसंयम को अपनाकर ही सच्चा कर्मयोग संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि —
“संवाद ही हर समस्या का समाधान है। चिंतन, मंथन और चर्चा के बिना जीवन में संतुलन नहीं आ सकता।”
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं और देश को “विकसित भारत” बनाने में अपना योगदान दें।
संगोष्ठी में एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, डिप्टी डायरेक्टर अजय वीर सिंह यादव, क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी आर.एल. राजवंशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, विद्यालय के सचिव डॉ. ए.के. मिश्रा, प्रधानाचार्य एस.के. आज़ाद सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

0 Comments