Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ पर आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया उत्सव


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 4 नवम्बर।
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आज जिला गंगा समिति शाहजहांपुर द्वारा आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में “गंगा उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में किया गया, जिसमें गंगा संरक्षण और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।


🌊 मुख्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पी गुप्ता (महानगर अध्यक्ष, भाजपा) एवं प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल (उप प्राचार्य, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय) ने माँ शारदे व माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर डा. रानू दुबे (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) के नेतृत्व में एकल गीत, नृत्य, कविता व नाट्य मंचन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया।


🎨 रंगोली, प्रतियोगिताएं और जागरूकता अभियान बने आकर्षण का केंद्र

श्रीमती शैली तिवारी और शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता विषयक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वहीं जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना द्वारा लाइव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पर्यावरण व नदी संरक्षण पर लूडो गेम, गंगा स्वच्छता शपथ व हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियाँ कराई गईं।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महक, खुशी गुप्ता, अलंकृता, शिवानी और श्रद्धांजली विजेता रहीं, जबकि लूडो प्रतियोगिता में गीतांजलि विजेता और अल्पना उपविजेता बनीं।



💬 गंगा संरक्षण को लेकर रखे गए सार्थक विचार

मुख्य अतिथि शिल्पी गुप्ता ने गंगा नदी को भारत की संस्कृति और जीवन का आधार बताते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता व जल संरक्षण अभियानों की सराहना की।
प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल ने माँ गंगा से जुड़े आध्यात्मिक तथ्यों और उनकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2008 में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष गंगा उत्सव मनाया जाता है।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को यूनिटी मार्च के रूप में मनाने की जानकारी दी और पोस्टर विमोचन किया।
बाल कल्याण समिति सदस्य अरविन्द मिश्रा ने कहा कि “हमें समय के साथ अपनी सोच बदलनी होगी और गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए सजग रहना होगा।”
परिवार न्यायालय परामर्शदाता मुकेश सिंह परिहार ने माँ गंगा के जयकारों से माहौल गुंजायमान करते हुए गंगा जल को “अमृत जल” की संज्ञा दी।


🌼 भारतीय परंपरा और गंगा संस्कृति पर हुई चर्चा

असिस्टेंट प्रोफेसर डा. संजीता अग्रवाल और समाजसेविका नीरा श्रीवास्तव ने भारतीय संस्कृति में गंगा नदी के महत्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डा. रानू दुबे ने किया, जबकि विशेष सहयोग हिमांशु सक्सेना, गीतांजलि, पप्पू, अशोक आदि का रहा।


Post a Comment

0 Comments