Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“रक्तदान महादान” — एसपी शाहजहाँपुर ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ, कहा “रक्तदान जीवनदान है


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
दिनांक 01 नवम्बर 2025 को विश्व हिन्दू परिषद के सौजन्य से एक भव्य “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों और आमजन से संवाद करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक लोगों से इस मानवीय कार्य में भागीदारी की अपील की।

एसपी शाहजहाँपुर  ने अपने संबोधन में कहा —

“रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। पुलिस विभाग सदैव समाजहित एवं मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सेवा कार्यों में सहभागी रहता है। सभी नागरिकों को भी मानव सेवा हेतु ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


शिविर में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक टीम द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रह किया गया।
मानव सेवा के इस कार्य में योगदान देने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

एसपी  ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवता, संवेदनशीलता और एकता का संदेश मजबूत करते हैं।
शाहजहाँपुर पुलिस ने आश्वासन दिया कि समाजहित एवं जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments