स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
थाना निगोही क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना निगोही की संयुक्त टीम ने लारेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक बाल अपचारी छोटू (काल्पनिक नाम) को पुलिस संरक्षण में लिया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
📌 मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना निगोही में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 497/2025 धारा 308(5)/351(4) बीएनएस में दर्ज किया गया था। आरोपी ने ओम सिंह नामक व्यक्ति से ₹50 लाख की फिरौती मांगी थी और रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी थी। यही नहीं, धमकी से जुड़ी ऑडियो क्लिप फेसबुक मैसेंजर पर भी वायरल की गई थी।
मामले के खुलासे के लिए एसपी शाहजहाँपुर ने दो पुलिस टीमों का गठन किया — एक टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैंगलोर (कर्नाटक) रवाना की गई और दूसरी फतेहपुर जनपद भेजी गई। जांच के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक की टीम ने बाल अपचारी छोटू (काल्पनिक नाम) को बैंगलोर से पकड़कर शाहजहाँपुर लाया।
पुलिस ने पूछताछ व साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है।
📱 बरामदगी:
एक मोबाइल फोन (IQOO कंपनी का)।
👮♂️ टीम में शामिल अधिकारी:
- नि0 धर्मेन्द्र कुमार – प्रभारी एसओजी
- उ0नि0 मनोज कुमार – प्रभारी सर्विलांस सेल
- वरि0उ0नि0 अमित कुमार
- का0 आकाश कुमार
- का0 प्रवेश कुमार (2604)
👉 पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
0 Comments