दिनांक 27.11.2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब, अवैध शस्त्र तथा मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कलान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 27.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय लगभग 16:15 बजे कस्बा कलान स्थित एक परचून की दुकान से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–
पंकज उर्फ कल्लू पुत्र बाबूराम गुप्ता, उम्र लगभग 42 वर्ष, निवासी गोपालनगर, कस्बा व थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद–
बरामदगी के आधार पर थाना कलान में मु0अ0सं0 373/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
नाम: पंकज उर्फ कल्लू
पिता: बाबूराम गुप्ता
उम्र: approx. 42 वर्ष
निवासी: गोपालनगर, कस्बा व थाना कलान, शाहजहाँपुर
27.11.2025 | समय: लगभग 16:15 बजे
स्थान: परचून दुकान, कस्बा कलान
मु0अ0सं0– 373/25
धारा– 60(1) आबकारी अधिनियम
थाना– कलान, जनपद शाहजहाँपुर
अगर आप चाहें तो मैं इसका न्यूज़ चैनल स्टाइल वॉयसओवर स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया पोस्ट वर्जन, या पीडीएफ लेआउट भी बना सकता हूँ।
0 Comments