उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश के आशा और आशा संगिनी कर्मियों के लंबित प्रोत्साहन राशियों, आधारभूत वेतन और अन्य सुविधाओं के भुगतान में विलंब के विरोध में सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस भेजा है।
यूनियन के अनुसार, वर्ष 2025 के कई महीनों का आधारभूत वेतन, राज्य और राष्ट्रीय अभियानों के लिए प्रोत्साहन राशि, तथा अन्य लाभ अभी तक कर्मियों को नहीं मिल पाए हैं। कई स्तरों पर शिकायत और अनुरोध करने के बावजूद इनका समाधान नहीं किया गया।
यूनियन की मुख्य मांगें:
यूनियन के पदाधिकारी संजना सिंह, निशा दीक्षित, सगीता सिंह, रोशनी, सोनी हिंद, कमला देवी ने कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो 15 दिसंबर 2025 से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
नोट: यूनियन ने साफ़ किया कि हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी सरकारी अनदेखी और मिशन निदेशालय की मनमानी पर होगी।
0 Comments