स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर। जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग ने “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव को साकार करते हुए विनोबा भावे आश्रम, बरतारा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर आश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जिन्हें आवश्यकता थी उन्हें निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए।
कैंप के मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने कहा कि सहयोग संस्था समाज सेवा का सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था के कार्य अब केवल शाहजहाँपुर तक सीमित न रहकर पूरे प्रदेश में फैलने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में आश्रम के संरक्षक रमेश भैया ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि “सहयोग संस्था” का नाम जितना सुंदर है, उतने ही सुंदर कार्य भी यह संस्था कर रही है।
संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज खां एडवोकेट ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 70 बुजुर्ग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ व चश्मे वितरित किए गए।
संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता और महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि अगला स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ 25 ग्रामों के बुजुर्गों के नेत्र परीक्षण किए जाएंगे और ज़रूरतमंदों को दवाइयाँ व चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
कैंप में उपस्थित डॉक्टरों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर शालू यादव, सैय्यद अनवर मियां, विधिक सलाहकार शफिकुद्दीन अंसारी एडवोकेट, ममता यादव, संगीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, सवाब, सुधीर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।




0 Comments