Breaking News

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने 03 गैर-जमानती वारंटियों/अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन गैर-जमानती वारंटियों/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रितिक मिश्रा (धारा 279, 304ए, 427 भादवि), मंजुल त्रिपाठी (धारा 307, 504 भादवि) एवं प्रभूकिसान (धारा 25 आयुध अधिनियम) शामिल हैं। अभियुक्तों को दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2025 को उनके-अपने आवास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार एवं हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments