Breaking News

सीएमओ का औचक निरीक्षण: फार्मासिस्ट का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश, कई प्राइवेट क्लिनिक मिले बंद

ब्यूरो रिपोर्ट – सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर ✍️

सकरन (सीतापुर)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने सोमवार को विकासखंड सकरन के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवान पर फार्मासिस्ट आलोक कुमार गैरहाजिर मिले, जिस पर सीएमओ ने उनका 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा को दिए।

सुबह लगभग 11 बजे पहुंचे सीएमओ ने पीएचसी रेवान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने किरतापुर उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात सीएमओ सीएचसी सांडा पहुंचे, जहाँ पंजीकरण कक्ष में मौजूद प्रदीप कुमार को ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नेट की समस्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत वाई-फाई उपलब्ध कराने का आदेश दिया। दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष तथा नेत्र चिकित्सक कमल किशोर के रजिस्टरों की भी जांच की गई।

मातृत्व सुरक्षा केंद्र में निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्टाफ नर्स रेशमा की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया। परिवार नियोजन कक्ष बंद मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा जननी सुरक्षा वार्ड एवं प्रसव कक्ष की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं समस्त कर्मचारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सीएमओ के अचानक निरीक्षण की जानकारी पाकर क्षेत्र के कई प्राइवेट क्लिनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक बंद मिले।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा, डॉ. सुनील यादव, डॉ. पी.सी. यादव, डॉ. आदित्य वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Post a Comment

0 Comments