Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल पदों हेतु साक्षात्कार 17 दिसंबर को

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 15 दिसंबर।
माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, शाहजहाँपुर के अनुमोदन के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साक्षात्कार दिनांक 17 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

इन पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें

  • डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पद हेतु 29 आवेदन,
  • असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पद हेतु 69 आवेदन शामिल हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर द्वारा सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे 17 दिसंबर 2025 को निर्धारित समय एवं स्थान पर अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि साक्षात्कार प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न कराई जा सके।



Post a Comment

0 Comments