शाहजहाँपुर, 04 दिसंबर।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को मोबाइल फोन एवं कैश प्राइज प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 4 दिसंबर को जिलाधिकारी द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से उन बीएलओ में से लॉटरी द्वारा चयनित नामों की घोषणा की गई, जिन्होंने 30 नवम्बर 2025 तक अपना कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया था।
जिलाधिकारी ने बताया—
• 712 बीएलओ ने 30 नवम्बर तक अपना कार्य 100% पूर्ण किया है।
• इनमें से 20 बीएलओ को एंड्रॉयड मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे।
• इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10 बीएलओ को ₹2,000 कैश पुरस्कार दिया जाएगा।
कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से लाइव प्रसारण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं लॉटरी प्रणाली अपनाकर चयनित बीएलओ के नामों की घोषणा की। उन्होंने सभी चयनित बीएलओ को शुभकामनाएं दीं और आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और बीएलओ की भूमिका उसकी आधारशिला है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
0 Comments