Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ में ‘युवा सहकार सम्मेलन’ और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित ‘युवा सहकार सम्मेलन’ एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा सहकारिता विभाग के नवाचारों, स्टार्टअप्स और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इसके साथ ही सहकारिता के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ और ‘सहकार से आत्मनिर्भरता’ के विजन को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए युवाओं से सहकारिता आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश की आर्थिक प्रगति और सामाजिक सशक्तिकरण को नई गति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments