Breaking News

शाहजहाँपुर : विधानसभा प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत ASD मतदाताओं के पुनः सत्यापन के लिए SOP जारी

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत ASD (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं के पुनः सत्यापन हेतु विस्तृत SOP जारी की गई है। यह SOP जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित बैठक के बाद बनाई गई है।

जारी SOP के अनुसार—

1. तीन दिनों में स्थलीय सत्यापन अनिवार्य
जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले 03 दिनों में अपने-अपने आवंटित सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा चिन्हित सभी ASD मतदाताओं की फील्ड में जांच सुनिश्चित करें।

2. ग्रामवासियों के समक्ष पढ़कर सुनाई जाएगी सूची
प्रत्येक बूथ पर सुपरवाइजर की उपस्थिति में ग्रामवासियों के समक्ष ASD मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। ग्रामीणों से यह भी पूछा जाएगा कि सूची में कोई त्रुटि या विसंगति तो नहीं है।

3. निरीक्षण रिपोर्ट में यह बिंदु अनिवार्य
जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा तैयार रिपोर्ट में निम्न विवरण शामिल होंगे—

  • निरीक्षण की तिथि
  • ग्रामवासियों के समक्ष ASD सूची पढ़कर सुनाने की कार्रवाई
  • मौके की फोटोग्राफी
  • सत्यापन का परिणाम

4. बीएलओ की रिपोर्ट और डिजिटल अपलोडिंग
बीएलओ प्रत्येक ASD चिह्नित मतदाता के गणना प्रपत्र पर अपनी स्पष्ट टिप्पणी दर्ज करेंगे तथा सभी प्रपत्रों को BLO App पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।

5. शॉर्ट वीडियो भी सुरक्षित रखा जाएगा
सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन कार्यवाही का एक छोटा वीडियो बनाकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘ASD मतदाताओं की सही पहचान और सटीक सत्यापन, निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अद्यतन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी समयबद्ध और गंभीरता से कार्य करें।’’



Post a Comment

0 Comments