शाहजहांपुर | 04 दिसंबर 2025
जनपद में राहगीरी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 21 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित राहगीरी कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद में राहगीरी का आयोजन किए जाने के निर्णय के क्रम में यह बैठक आयोजित की गई। राहगीरी का उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, वाहन-रहित सड़कों की अवधारणा को बढ़ावा देना तथा सामुदायिक भागीदारी को सशक्त करना है। यह आयोजन 21 दिसंबर 2025 को खिरनीबाग चौराहे पर प्रातः 6:30 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान मार्ग पर वाहन आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने कार्यक्रम की संरचना और गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। राहगीरी को चार मुख्य जोन में विभाजित किया गया है—
सीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम में 2,000 से अधिक प्रतिभागियों की संभावित उपस्थिति को देखते हुए सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण की जाएं।
उन्होंने सभी जोनों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
बैठक में—
लखनऊ
0 Comments