स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
:शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 19 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमुका खण्डर, लखनऊ–सीतापुर मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर दबिश दी, जहां अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश (उम्र लगभग 21 वर्ष), निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना रोजा को कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों (कैन, सिलेंडर, पतीली, चूल्हा आदि) के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना रोजा में आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

0 Comments