स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 20 दिसम्बर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अल्हागंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस टीम दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में बजरंग ढाबे पर हुई मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल एक अभियुक्त रामगंगा पुल के पास कच्चे रास्ते पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त गौरव सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह उर्फ भैयालाल, निवासी कस्बा व थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा उसकी निशानदेही पर जंगल जलेबी के पेड़ के खोखले से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है और वह पूर्व में भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रहा है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच पुलिस का सख्त संदेश गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य कनौजिया, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार एवं कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

0 Comments