शाहजहाँपुर, 29 दिसंबर 2025।
साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर हेल्प डेस्क थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में शिकायतकर्ता की शत-प्रतिशत धनराशि वापस कराई गई।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार साइबर अपराध में गोल्डन ऑवर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक धनराशि को समय रहते फ्रीज कर पीड़ित को वापस कराया जा सके। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री रमित शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
संक्षिप्त विवरण:
शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार पाल पुत्र संत लाल पाल, निवासी ग्राम बीरापुर, थाना सोराव, जनपद प्रयागराज (हाल पता ग्राम मकसूदापुर, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर) द्वारा दिनांक 29.11.2025 को साइबर शिकायत संख्या 33111250171702 दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन-पे के माध्यम से धोखाधड़ी कर ₹6300 की धनराशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर ली गई।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर हेल्प डेस्क थाना बण्डा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक तकनीकी साक्ष्य संकलित किए, बैंकिंग समन्वय स्थापित किया तथा गहन छानबीन के उपरांत पूरी धनराशि ₹6300 शिकायतकर्ता को वापस दिलाई गई।
पुलिस टीम का विवरण:
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि साइबर अपराध से बचाव हेतु सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर या संबंधित पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
0 Comments