शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में आज सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों (BLA) की बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस-नोट के अनुसार बैठक में ASD (Absent, Shifted, Dead) चिन्हित मतदाताओं की सूची बूथ लेवल एजेंटों को उपलब्ध कराई गई। इसके बाद संबंधित बीएलओ द्वारा ग्रामवासियों की उपस्थिति में ASD मतदाताओं की सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया गया और निर्धारित स्थान पर चस्पा भी किया गया।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत यह कार्यवाही विधानसभा क्षेत्र 131-कटरा समेत सभी मतदान केंद्रों पर सम्पन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटि-रहित बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ और बीएलए को निर्देशित किया है कि पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे-आपत्तियों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करें और मतदाता सूची की शुद्धता के लिए प्रत्येक आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध रूप से करें।
लखनऊ
0 Comments