स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
विश्व मानव एकता दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने ॐ दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ठंड के मौसम में उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि रेडक्रास एक वैश्विक मानवीय संगठन है, जो मानव एकता और सेवा के सिद्धांतों पर कार्य करता है। मानव एकता दिवस भी समाज में सहयोग, सहानुभूति और एकजुटता की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। इसी क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दिव्यांगजन बोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में जनपद स्तर से दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं। शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अलाव की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि दिव्यांगजनों को राहत मिल सके। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा ने मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ॐ दिव्यांगजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments