Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कटिंगरा पुल सर्विस रोड के पास सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

 


🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨

ब्यूरो रिपोर्ट: रजनीश उर्फ़ कल्लू

लखनऊ। आज दिनांक 17/12/2025 को कटिंगरा पुल सर्विस रोड के पास एक सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात वाहन से आमने-सामने टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की पहचान जैद पुत्र इंतियाज, निवासी ग्राम शाहपुर तोंदा, जिला उन्नाव के रूप में हुई है। घायल युवक मोटरसाइकिल संख्या UP 32 EP 5780 चला रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मोबीन अली पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायल के परिजनों को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
शेष कुशलता है।

Post a Comment

0 Comments