Breaking News

हरिगढ़ में होगा ‘स्वरों का स्पंदन’ प्रतियोगिता का आयोजन गाँव–गली की प्रतिभाओं को मिलेगा एक बड़ा मंच

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

हरिगढ़, 11 दिसम्बर 2025।
विश्व संवाद केन्द्र, ब्रज प्रान्त (फिल्म आयाम) द्वारा स्वामी हरिदास जी की पावन स्थली हरिगढ़ में “स्वरों का स्पंदन” नामक भव्य गीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों एवं स्थानीय स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है।

कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसंबर 2025, मंगलवार, दोपहर 12 बजे से रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल, खैर रोड, हरिगढ़ में किया जाएगा।

🎼 प्रतियोगिता का स्वरूप

प्रतिभागी केवल संघ के गीतों पर आधारित संग्रहों — गीत गंगा, राष्ट्र वंदना, मातृ वंदना, गीत सुधा तथा अन्य संघ गीतों या वेबसाइट www.geetganga.org में उपलब्ध गीतों में से एकल प्रस्तुति दे सकेंगे।

📝 पंजीकरण प्रक्रिया

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को ₹50/- शुल्क QR कोड स्कैन कर जमा करना होगा।
इसके बाद दूसरा QR कोड अथवा पंजीकरण लिंक के माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

🎯 आयु वर्ग

  • वर्ग ‘अ’ — 6 से 14 वर्ष
  • वर्ग ‘ब’ — 14 से 21 वर्ष
  • वर्ग ‘स’ — 21 से 40 वर्ष

🏆 पुरस्कार एवं आकर्षण

सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
साथ ही तीनों वर्गों के विजेताओं के गीतों की विशेष एल्बम भी लॉन्च की जाएगी।

📞 संपर्क सूत्र

मनोज शर्मा – 70370 27676
राजनारायण सिंह – 99270 20306
सुधीर शर्मा – 93891 23456
डॉ. अंशु सक्सेना – 80771 46813

आयोजक:
विश्व संवाद केंद्र, ब्रज प्रान्त (फिल्म आयाम)
2 गोविंद नगर, साकेत कॉलोनी, शाहगंज, आगरा–10

यह कार्यक्रम न केवल युवाओं और बच्चों में संगीत के प्रति उत्साह बढ़ाएगा, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती देगा।

Post a Comment

0 Comments