स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर राजस्व हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मदिरा दुकानों के संचालन समय में अस्थायी वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद शाहजहांपुर में संचालित समस्त फुटकर मदिरा दुकानें (देशी शराब, कम्पोजिट शॉप एवं मॉडल शॉप) निर्धारित तिथियों पर विशेष समयावधि में खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के क्रम में क्रिसमस पर्व पर 24 व 25 दिसंबर 2025 तथा नववर्ष के अवसर पर 30 व 31 दिसंबर 2025 को सभी फुटकर मदिरा दुकानें प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक बिक्री हेतु खुली रहेंगी। यह निर्णय आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों एवं शासनादेश के अनुपालन में लिया गया है।
प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सतर्कता बरती जाए, जिससे त्योहारों के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनी रहे।
0 Comments