Breaking News

रबी विपणन वर्ष 2026-27 में गेहूँ खरीद हेतु एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र बनाए गए प्रभारी अधिकारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
रबी विपणन वर्ष 2026-27 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत जनपद में कृषकों से सीधे गेहूँ क्रय की व्यवस्था को सुचारु रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

शासन के पत्र संख्या 380/29-5-2025 (ई-2000859) दिनांक 24 दिसंबर 2025 के क्रम में तथा आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक 5471/अ०आ०वि०/20वि०व०-01/2026-27 दिनांक 29 दिसंबर 2025 द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), शाहजहाँपुर को जनपद में प्रभारी अधिकारी, गेहूँ खरीद नामित किया गया है।

नामित प्रभारी अधिकारी से संपर्क हेतु दूरभाष विवरण निम्नवत् है—
कार्यालय: 05842-225485
आवास: 05842-225468
सीयूजी मोबाइल: 94544-15877

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
प्रशासन द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि गेहूँ खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध एवं कृषक हितैषी तरीके से संपन्न कराई जाएगी, जिससे किसानों को मूल्य समर्थन योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।



Post a Comment

0 Comments