शाहजहाँपुर, 01 जनवरी 2026।
नववर्ष के अवसर पर जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं यातायात अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग एवं भ्रमण अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार ने क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पन्त एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अभियान के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए निरंतर गश्त, अनुशासन एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए कुल 442 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें ड्रंक एंड ड्राइव के 04 मामले शामिल रहे। गंभीर यातायात उल्लंघन के चलते एक मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाने, हुड़दंग करने अथवा कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने निर्देशित किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए निरंतर चेकिंग एवं गश्त जारी रखी जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नववर्ष शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
शाहजहाँपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0 Comments