शाहजहाँपुर।
थाना रोज़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने की घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। इस कार्रवाई में घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी/छीने गए पाँच मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रोज़ा राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह सफलता मिली।
घटना का विवरण
दिनांक 14 जनवरी 2026 को ग्राम जमुही निवासी सुरजीत सिंह द्वारा थाना रोज़ा पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात चोरों ने उनका मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रोज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 17/2026 दर्ज कर पुलिस टीमें गठित की गईं।
गिरफ्तारी व बरामदगी
तकनीकी सर्विलांस व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 15 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 00:53 बजे अटसलिया अंडरपास से दो अभियुक्तों—
पूछताछ में खुलासे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल छीनने की घटनाएं करते थे और मोबाइल बेचकर उससे प्राप्त धन से अपना खर्च चलाते थे। दोनों अभियुक्त पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना रोज़ा पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
0 Comments