शाहजहाँपुर।
जनपद में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन हेतु गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय, शाहजहाँपुर का चयन किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनाश कुमार मिश्र द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं एवं नागरिकों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
जिला प्रशासन ने महाविद्यालय प्रशासन से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मताधिकार के महत्व से अवगत कराना तथा लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाना है।
0 Comments