Breaking News

जन सुनवाई दिवस में नगरवासियों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही, 3 में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा “मेरा शहर–मेरा घर” अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने की। यह जन सुनवाई प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकेनिज्म, ब्रिजिंग, हैप्पीनेस एंड वैल्यू (सम्भव) के तहत आयोजित हुई।

जन सुनवाई में नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण एवं कर विभाग से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। नगर आयुक्त द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जन सुनवाई दिवस के दौरान कुल 03 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अपर नगर आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, लेखाधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा इस पहल को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान एवं नागरिक संतुष्टि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

Post a Comment

0 Comments