Breaking News

लखनऊ: विकास नगर में 30 दिसंबर की ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट आनंद कुमार, लखनऊ न्यूज ✍️

लखनऊविकास नगर थाना पुलिस टीम ने 30 दिसंबर को हुई ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने 1289 सीसीटीवी फुटेज की जांच और मेहनत के बाद इस हत्या के खुलासे में सफलता हासिल की। थाना विकास नगर की पूरी टीम की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद ही यह केस सुलझाया जा सका।

पुलिस के अनुसार, हत्या करने से पहले लालाराम और अभियुक्तों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था, जिसके बाद तीनों अभियुक्तों ने हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद अभियुक्तों ने जेब में से 7,240 रुपये निकालकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर हवालात भेज दिया

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं: सोनू, धनराज और राहुल उर्फ शिवा

पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और सभी साक्ष्यों को जुटाकर फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments