Breaking News

मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम चौढेरा में महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 07 जनवरी 2026।

पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा निरंतर जनहितकारी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज थाना रामचन्द्र मिशन की मिशन शक्ति टीम, यातायात पुलिस एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन, ग्राम चौढेरा में सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, बालकों एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा के स्वर्णिम नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों एवं संकेत चिन्हों के पालन, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट के अनिवार्य प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया।


इसके पश्चात ग्राम चौढेरा में प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा तथा महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों—1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 102 व 108 (स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा)—के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सुरक्षा, अनुशासन एवं विश्वास का वातावरण मजबूत किया जा रहा है और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments