शाहजहाँपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक महिला के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में प्रार्थना-पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता मायूती पुत्री स्वर्गीय मंगल, निवासी मोहल्ला भारद्वाजी, शाहजहाँपुर का आरोप है कि उनके निवास के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें उनके साथ पक्षपात किया जा रहा था। इसको लेकर उन्होंने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के संबंध में जब नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता उनसे बातचीत कर रही थीं, उसी दौरान खालिद खाँ एवं उसके पुत्र ने पीड़िता और उसकी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आरोप है कि आरोपियों ने माँ-बहन की गंदी गालियाँ दीं, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार भयभीत है।
पीड़िता ने बताया कि वह अनुसूचित जाति (वाल्मीकि समाज) से संबंधित एक गरीब एवं असहाय महिला है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।
0 Comments