Breaking News

सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने हेतु थाना कटरा एवं तिलहर क्षेत्र में “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” अभियान के अंतर्गत पेट्रोल पंपों का संयुक्त निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने हेतु निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2026 को श्रीमान उप जिलाधिकारी तिलहर  एवं  क्षेत्राधिकारी तिलहर  द्वारा थाना कटरा एवं थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पेट्रोल पंपों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप स्वामियों, प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल उपलब्ध न कराया जाए, तथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर मोटरसाइकिल चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन संचालन हेतु जागरूक किया गया। अधिकारियों द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है, जिसका उपयोग हर स्थिति में किया जाना चाहिए।


सुरक्षा मानकों की समीक्षा के अंतर्गत पेट्रोल पंप परिसरों में सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों, आपातकालीन निकास मार्गों, विद्युत कनेक्शनों एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता का निरीक्षण किया गया। जहाँ आवश्यक कमियाँ पाई गईं, वहाँ संबंधित कर्मियों को तत्काल सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा भविष्य में सभी सुरक्षा मानकों का नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद शाहजहाँपुर पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है“नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, जिम्मेदार यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना तथा सुरक्षित सड़क संस्कृति का निर्माण करना है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद पुलिस द्वारा आगे भी नियमित निरीक्षण, प्रवर्तन एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

जनपद शाहजहाँपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सुरक्षित यात्रा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।



Post a Comment

0 Comments