गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं कल्याण की कामना की।
पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याण एवं समाज में सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की। श्री गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन संस्कृति और योग परंपरा समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती है।
मुख्यमंत्री की इस पूजा-अर्चना से श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों में आस्था और विश्वास का संचार हुआ।
0 Comments