Breaking News

शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स के साथ की महत्वपूर्ण बैठक


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | दिनांक: 09 जनवरी 2026

शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण के नवागत सचिव  अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा आज ककरा स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में प्राधिकरण से पंजीकृत आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान सचिव  ने नगर क्षेत्र में सुनियोजित एवं व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया तथा अनाधिकृत निर्माण कार्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया के दौरान उन्हें प्राधिकरण स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सचिव  द्वारा मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने तथा नगर के समग्र एवं सुनियोजित विकास के संबंध में आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्राप्त सुझावों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श करते हुए सार्थक चर्चा की गई।

बैठक में प्राधिकरण के अवर अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments