शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बीते कई दिनों से लापता चल रहे युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चकपरमाली निवासी रोहित वर्मा (24 वर्ष) पुत्र ————, जो 21 दिसंबर 2025 की रात से लापता था, उसका शव 07 जनवरी 2026 को ग्राम बांडी स्थित पंथबारी के पास एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला।
बताया जा रहा है कि रोहित 21 दिसंबर की रात करीब 10 बजे किसी बात को लेकर माता की डांट के बाद बिना बताए घर से निकल गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा था। परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और संभावित स्थानों पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पंथबारी के पास पेड़ से युवक का शव लटका देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाकर उसकी पहचान कराई गई, जिसमें मृतक की शिनाख्त रोहित वर्मा के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और आवश्यक साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।
0 Comments